मुजफ्फरपुर। शेरपुर शिव मंदिर चौक स्थित आसरा मेडिसिन की ओर से नि:शुल्क हड्डी जांच और डॉक्टर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर फिजिशियन कन्सलटेंट के साथ पेट और लीवर के विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के बारे में बताना है।
लोग अपना खान-पान सुधारे। क्योंकि खान-पान हमारे सेहत पर बहुत ज्यादा असर डालता है। लोगों को स्वस्थ भोजन करना चाहिए। क्योंकि हमारा लीवर हमारे खानापान पर निर्भर करता है।
लीवर में बहुत सारी समस्या आती है। जैसे हमलोग फैट लेते है। बहुत ज्यादा फैट लेते है, स्वस्थ भोजन नहीं करते हैं। इस पर ध्यान देंगे तो लीवर सुचारू ढंग से चलेगा हमारा स्वास्थ्य मेनटेन रहेगा। लीवर के कारण बहुत सारी समस्याएं आती है।
जैसे की दाहिने साइड पेट में दर्द होना, वजन में गिरावट आना, थकावट महसूस होना , आंखों में पीलापन आना, गैस बनना, पेट फूलना है। लोग इसे हल्के में लेकर नजरअंदाज करते है। इसके बाद साल दो साल उसको झेलते है और फिर कहीं न कहीं अधिक खर्चे कर हॉस्पिटल में दाखिल होते है।
इसलिए इसलिए खानपान में सुधार करें। स्वस्थ भोजन लेने के साथ लीवर को समय-समय पर टेस्ट करवाएं। यदि इसके बाद भी लगातार गैस बनना, वजन में गिरावट, थकावट महसूस होना, आंख में पीलापन आना, कमर दर्द, बार-बार जोड़ो में दर्द आदि शिकायत आती तो अपने नजदीकी और अच्छे डॉक्टर से सलाह लें। अपने आहार में स्वस्थ भोजन को शामिल करें।


