देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्ड से EMI खरीद लेनदेन पर ग्राहकों को अब 99 रुपए Processing Fees और टैक्स देना होगा। इस बात की जानकारी SBI क्रेडिट कार्ड ने सभी ग्राहकों को ईमेल के जरिए दी है। यह नियम 1 दिसंबर से यानी की आज से लागू किया गया है। आज से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना महंगा हो जाएगा। साथ ही EMI ट्रांजैक्शन पर एक्सट्रा चार्ज लगना भी शुरू हो जाएगा।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) के ग्राहकों के लिए एक बुरी, लेकिन जरूरी खबर है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) ने अपने ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से सूचना दी है कि 1 दिसंबर 2021 से सभी ईएमआई खरीद लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और टैक्स लगाया जाएगा।
कंपनी रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर किए गए सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन (EMI transactions) के लिए प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी। ध्यान रहे कि ये शुल्क खरीदारी को ईएमआई (EMI) में बदलने पर लगने वाले ब्याज शुल्क (Interest charges) के अतिरिक्त हैं।