भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद रिलायंस जियो नें भी अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं। ये प्लान आज यानी 1 दिसंबर से महंगे हो गए हैं। वोडाफोन-आइडिया के प्लान की कीमतों में 25 नवंबर से बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं Airtel के रिचार्ज प्लान भी 26 नवंबर से महंगे हो गए हैं।
रिलायंस जियो के 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के सभी मौजूदा प्लान के साथ टॉप-अप रिचार्ज प्लान को भी रिवाइज किया गया है। 28 दिनों तक वैलिड रहने वाला प्लान 75 रुपये के बजाए अब 91 रुपये का हो गया है।
129 रुपये से शुरू होने वाले अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए अब 28 दिनों के लिए 2GB डेटा वाले 155 रुपये का हो गया है। 24 दिनों के लिए 149 रुपये का 1GB डेटा प्रतिदिन वाला प्लान 179 रुपये का हो गया है। एयरटेल के नए प्लान की बात करें तो कंपनी का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान पहले 79 रुपये का था, और अब ये 99 रुपये का हो गया है. वहीं 149 रुपये वाले रिचार्ज के लिए अब 179 रुपये देने होंगे। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और एक महीने के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है।
219 वाला रिचार्ज अब 265 का हो गया है। वहीं 249 वाला रिचार्ज अब 299 का हो गया है। एयरटेल का 298 वाले रिचार्ज के लिए अब 359 रुपये देने होंगे। Vi के नए प्रीपेड प्लान की बात करें तो 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज पहले 79 रुपये का था, लेकिन अब इसकी कीमत 99 रुपये की हो गई होगी। वोडाफोन आइडिया का 149 रुपये वाला रिचार्ज अब 179 रुपये का हो गया है। वहीं 219 वाला रिचार्ज अब 269 का हो गया है। 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 299 रुपये को हो गया है। वहीं 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 359 रुपये का हो गया है।