अलीगढ़ : कॉलेज में घुसा तेंदुआ , मची अफ़रातफ़री।

शहर​ के कस्बा छर्रा स्थित चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक तेंदुए ने छात्रों पर हमला बोल दिया। कॉलेज के एक कक्ष में तेंदुआ छिपा बैठा था, जैसे ही अद्धवार्षिक परीक्षा देने के लिए छात्र कक्षा में पहुंचे तो तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। झपट्टा मारकर तेंदुए ने एक छात्र को दबोच लिया और उस पर पंजों से वार किया।  इससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया और उसके साथी छात्रों ने उसे जैसे तैसे तेंदुए से बचाया। The Leopard Died Due To Current In Satna - जबलपुर से आई रिपोर्ट से खुलासा, करंट से हुई थी तेंदुए की मौत | Patrika Newsस्कूल में तेंदुए के होने की खबर से स्कूल और आस पास के इलाके में अफरा तफरा मच गई स्कूल के सीसीटीवी में आंतक मचाता हुआ तेंदुआ कैद हुआ है। स्कूल परिसर में तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही तुरंत स्कूल पहुंच गई। दूसरी तरफ सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। खबरों के अनुसार तेंदुआ स्कूल की दूसरी मंजिल स्थित कमरा नम्बर 10 में पहुंचा और बच्चों को घायल करना शुरू कर दिया। तेंदुए ने अपने सामने आए सभी छात्रों को पंजा मारकर घायल कर दिया Forest Department Indore News 11 month old girl injured in leopard attack dies on ninth dayस्कूल में तेंदुआ होने की खबर से बच्चे परेशान हो उठे और इस कारण स्कूल में भगदड़ मच गई. छात्र तेंदुए से अपनी जान बचाने के लिए तितर-बितर हो गए। घायल छात्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading