शहर के कस्बा छर्रा स्थित चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक तेंदुए ने छात्रों पर हमला बोल दिया। कॉलेज के एक कक्ष में तेंदुआ छिपा बैठा था, जैसे ही अद्धवार्षिक परीक्षा देने के लिए छात्र कक्षा में पहुंचे तो तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। झपट्टा मारकर तेंदुए ने एक छात्र को दबोच लिया और उस पर पंजों से वार किया। इससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया और उसके साथी छात्रों ने उसे जैसे तैसे तेंदुए से बचाया।
स्कूल में तेंदुए के होने की खबर से स्कूल और आस पास के इलाके में अफरा तफरा मच गई स्कूल के सीसीटीवी में आंतक मचाता हुआ तेंदुआ कैद हुआ है। स्कूल परिसर में तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही तुरंत स्कूल पहुंच गई।
दूसरी तरफ सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। खबरों के अनुसार तेंदुआ स्कूल की दूसरी मंजिल स्थित कमरा नम्बर 10 में पहुंचा और बच्चों को घायल करना शुरू कर दिया। तेंदुए ने अपने सामने आए सभी छात्रों को पंजा मारकर घायल कर दिया
स्कूल में तेंदुआ होने की खबर से बच्चे परेशान हो उठे और इस कारण स्कूल में भगदड़ मच गई. छात्र तेंदुए से अपनी जान बचाने के लिए तितर-बितर हो गए। घायल छात्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया गया है।