मुजफ्फरपुर के आंख पीड़ितों का होगा फिर से इलाज़।

30 नवंबर को प्रकाश में आये खबर जहां मुजफ्फरपुर शहर में मुफ्त मोतियाबिंद के ऑपेरशन में लोगों ने अपनी आँखों की रौशनी गवां दी इस  घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही के कारण 15 से ज्यादा मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी हैं। वहीं कई लोग संक्रमित हैं। अब आईजीआईएमएस में ऐसे मरीजों का इलाज होगा , जिनकी आंखें ऑपरेशन के बाद खराब हो गई हैं। मरीजों को भर्ती करने की तैयारी चल रही है। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए 20 बेड वाला एक अलग वार्ड बनाया है। हालांकि अभी मुजफ्फरपुर से मरीज आईजीआईएमएस नहीं पहुंचे हैं लेकिन उनके उपचार की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।Muzaffarpur Eye Hospital Case: Eyes removed from 16 patients, case will be  filed against the doctors who operated - News247plusआंख निकालने को लेकर सिविल सर्जन ने गुरुवार को ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने चिकित्सीय चूक के कारण मरीजों की आंख की रोशनी चले जाने और आंख निकाले जाने की बात कही है। इसमें अस्पताल ट्रस्ट के सचिव दिलीप जालान व प्रबंधक दीपक कुमार के अलावा ऑपरेशन करने वाले तीन डॉक्टर और 9 चक्षु सहायकों को नामजद आरोपी बनाया गया है।आई अस्पताल द्वारा सौंपी गई मरीजों के नंबरों की लिस्ट में कई नंबर गलत मिले हैं। इन नंबरों पर फोन लगाने के बाद पीड़ित मरीज की जगह किसी दूसरे ने फोन उठाया। फोन उठाकर उसने कहा कि यह नंबर किसी दूसरे का है। इसके अलावा सौंपी गई सूची में कई मरीजों के नंबर भी नहीं हैं। वहीं अस्पताल का कहना है कि जिन मरीजों ने नंबर दिए उनके नंबर विभाग को सौंप दिये गए हैं।OPD of IGIMS will be operational, patients will be treated after online  registration, mobile app launched | एक दिन पहले कराना होगा ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन, हर दिन सर्जिकल में 30 और मेडिकल मेंमुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में इंफेक्शन मिला है। माइक्रोबायोलॉजी लैब की जांच में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की जाएगी। आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंख में संक्रमण फैलने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम बनाई थी। टीम ने एसकेएमसीएच की माइक्रोबायोलॉजी लैब से दो लोगों को बुलाकर आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर से नमूने लिए गए थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading