मुजफ्फरपुर। रबी फसल की बुआई में लगे किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। अब किसानों को फसल बुआई के लिए खाद की कमी नहीं होगी।
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार उर्वरकों की कमी दूर हो जाएगी। पांच दिसंबर तक सभी जिलों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से डीएपी पहुंच जाएगी।
इसकी रेक आनी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि कृषि मंत्री ने आवश्यकता के हिसाब से उर्वरकों की आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा था।
केंद्र सरकार ने तुरंत रेक पहुंचने की सूचना दी है। वहीं केंद्रीय उर्वरक मंत्री ने एक लाख टन उर्वरक एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है।
वहीं उर्वरक की कालाबाजारी करने के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए ठोस पहल की गई है।



