मुजफ्फरपुर : शहर को जलजमाव की समस्या से राहत दिलाने के लिए तीन आउटलेट एवं एसटीपी का निर्माण होना है, लेकिन तीन साल भी सिर्फ एक आउटलेट का निर्माण कार्य चल रहा है।
दो आउटलेट का काम शुरू कब होगा इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं। स्थिति यह है कि हल्की बारिश होने पर शहर पानी में डूब जाता है। मगर इससे न तो बूडको को फर्क पड़ता है और न ही एजेंसी को।
यही कार्यप्रणाली रहा तो आने वाले बरसात में शहर फिर पानी में डूबेगा। बताया जाता है कि तीन साल पहले सरकार ने 183 करोड़ की जलनिकासी योजना को मंजूरी दी थी।
सरकार ने योजना को मूर्तरूप देने की जिम्मेवारी बिहार राज्य शहरी विकास निगम (बुडको) को दी थी।
बुडको ने निविदा निकाल कार्य के लिए मेसर्स खिलाड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. एवं अन्नू इन्फ्रा कन्स्ट्रक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का चयन पहली मार्च 2019 को तत्कालीन नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने योजना का शिलान्यास किया था।
योजना के तहत तीन आउटलेट एवं एसटीपी का निर्माण होना है, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है।


