पटना। शहरी क्षेत्र में 50 यूनिट के आसपास बिजली खपत होने पर मीटरों की जांच होगी।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी संजीवन सिन्हा ने समीक्षा की और बिजली चोरी न होने और तीन माह तक बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने के भी निर्देश दिए।

वहीं बिजली का बकाया राशि वसूलने में तेजी लाने को भी कहा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि
पटना शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। सभी उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल मिलना चाहिए। इसके लिए कार्यो की समीक्षा करने
के साथ ही सबकी जवाबदेही तय होगी। वहीं स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।



