जमुई जिले में हथि’यारबंद अपराधियों ने चुनावी रंजिश में नव निर्वाचित वार्ड सदस्य के पति राजकुमार यादव की गो’ली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने घर लौटते वक्त समय राजकुमार यादव को गो’ली मारी जिसमें मौके पर ही उसकी मौ’त हो गई। मृ’तक राजकुमार यादव का ककनचौर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी का पति बताया गया है जो कि गांव में ग्रामीण डॉक्टर का भी काम करता था।
ह’त्या की ये घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके मगही गांव में बीती रात हुई जब अपने घर लौट रहे वार्ड सदस्य के पति सह ग्रामीण चिकित्सक को अ’पराधियों ने मगही गांव के धावातरी के नजदीक गोलियों से छलनी कर दिया। मृ’तक राजकुमार यादव को 7 गो’लियां लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से 13 का’रतूस के खो’खे बरामद हुए हैं।
आशंका जतायी जा रहा है कि ह’त्या की इस घटना को गांव के ही संजय यादव के गिरोह के लोगों ने अंजाम दिया है। इस बार पंचायत चुनाव में मृ’तक राजकुमार यादव जो ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम करता था उसकी पत्नी प्रतिमा देवी ककनचौर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से निर्वाचित हुई है।
ह’त्या की यह घटना चुनावी रंजिश को लेकर बतायी जा रही है। इस मामले में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जानकारी दी कि मंगवलार की देर रात इस बात की जानकारी मिली थी कि गो’ली मा’रकर एक शख्स की ह’त्या कर दी गई है। मृ’तक नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी का प’ति है। उसे गो’ली मा’री गई है और मौके से का’रतूस के खो’खे भी बरामद हुए हैं। परिजनों ने संजय यादव नाम के एक शख्स पर ह’त्या करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की छा’नबीन कर रही है साथ ही शव को पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।