खास बातें
- तेलंगाना विधानसभा चुनाव: सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
- गजवेल से के चंद्रशेखर राव आगे
- टीआरएस 80 सीटों पर आगे, कांग्रेस 27 पर और भाजपा और अन्य पांच- पांच पर आगे
लाइव अपडेट
प्रदेश कांग्रेस के उत्तम कुमार रेड्डी ने टीआरएस के जीत के जश्न को मुद्दा बनाया है और उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वह चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत करेंगे। विधानसभा क्षेत्र सिरसिला से टीआरएस के केटी रामा राव, बांसवाडा से श्रीनिवास रेड्डी और अदिलाबाद से जोगू रमन्ना आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस रेवांत रेड्डी आगे चल रहे हैं जबकि एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी को विजेता घोषित कर दिए गए हैं। जबकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 9.21 के बाद से कोई अपडेट नहीं मिल पा रहा है।
0:51 AM, 11-DEC-2018
हैदराबाद में टीआरएस सदस्यों ने लगातार बढ़त के बाद जश्न मनाना शुरू किया।
10:09 AM, 11-DEC-2018
विधानसभा क्षेत्र चंद्रयान गुट्टा से एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने बढ़त बना ली है। लेकिन एएनआई न्यूज एजेंसी ने जल्दबाजी में उन्हें विजेता ही घोषित कर दिया।