साहब! मत मारो बच्ची को लग जाएगी… एक बेबस पिता लगाता रहा गुहार! दरोगा से

उत्तर प्रदेश : साहब! मत मारो… बच्ची को लग जाएगी। पर वर्दी के रुआब में कोतवाल कहां सुनने वाले थे, दे दनादन बच्ची गोद में लिए बाप पर लाठियां बरसाते रहे और बच्ची को गोद से छीनकर उसे जीप में डालने लगे। गुरुवार को जिला अस्पताल में ओपीडी की तालाबंदी खुलवाने पहुंची पुलिस का यह क्रूर चेहरा सामने आया। पुलिस बर्बरता का ये वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एसपी ने मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ से जांच कराने की बात कही है। जिला अस्पताल में कर्मचारी नेता रजनीश शुक्ल की अगुवाई में कुछ मामलों को लेकर कर्मचारियों ने गुरुवार को अचानक ओपीडी बंद कराकर काम ठप करा दिया और धरने पर बैठ गए। sahab mat maro bachchi ko lag jayegi lekin ek bebas pita ko daroga ne beat kiya opd khulwane pahuchi police ne ki cruelty video viral - साहब! मत मारो बच्ची को लग

सीएमएस डॉ. वंदना सिंह की सूचना पर अकबरपुर कोतवाल विनोद मिश्र मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। कर्मचारियों को गेट से हटाने के दौरान रजनीश शुक्ल कोतवाल से उलझ गए और हाथापाई शुरू हो गई। इस पर पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच एक कर्मचारी अपनी बच्ची को गोद में लिए था।कोतवाल उस पर भी लाठी बरसाने लगे। कर्मचारी चिल्लाता रहा तभी एक सिपाही आया और उसकी गोद से बच्ची को छीनकर उसे पुलिस जीप में डालने लगा। छोड़ दो..छोड़ दो….साहब! की गुहार लगाकर बेबस पिता किसी तरह बच्ची को सिपाही से लेकर मौके से भाग निकला। कोतवाल उस पर भी लाठी बरसाने लगे। कर्मचारी चिल्लाता रहा तभी एक सिपाही आया और उसकी गोद से बच्ची को छीनकर उसे पुलिस जीप में डालने लगा। छोड़ दो..छोड़ दो….साहब! की गुहार लगाकर बेबस पिता किसी तरह बच्ची को सिपाही से लेकर मौके से भाग निकला।सीएमएस डॉ. वंदना सिंह ने कहा, ‘कर्मचारियों ने दोपहर 12.05 बजे ज्ञापन दिया उसके बाद ओपीडी में तालाबंदी कर दी। डीएम और सीएमओ को अवगत कराया गया है। हंगामा करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी।कानपुर देहात के एसपी केशव चौधरी ने कहा, ‘पुलिस पिटाई व बच्ची को छीनने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading