SITAMARHI : जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में होगी शानदार प्रस्तुति

SITAMARHI : जिला  स्थापना दिवस पर मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या में जहाँ  स्कूली बच्चे सहित स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुति होगी ,वही मुम्बई से जानी-मानी गायिका प्रिया मल्लिक एवं बहुमुखीप्रतिभा के धनी टीवी एवं सिनेमा के कलाकार फूल सिंह आदि का  प्रदर्शन भी होगा। 
पहले यह ख़िताब लोगों ने मेरे पिताजी को दिया फिर मुझे दिया और मैं यह ख़िताब देती हूँ प्रिया मल्लिक वही है वास्तविक में “पटना की फूलझड़ी”, ऐसा कहा है बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने. बॉलीवुड और संगीत की दुनियाँ में तेजी से अपना नाम बनाती पटना की इस युवा गायिका ने स्टार भारत पर आयोजित रियलिटी शो प्रतियोगिता ओम शान्ति ओम में अपने अलग अंदाज की आवाज़ से शेखर रवजियानी, शंकर महादेवन, सोनू निगम, अलका याग्निक, उदित नारायण, सचिन-जिगर जैसे लोकप्रिय गायकों व् संगीतकारों का दिल जीत चुकी है. 

डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रिया देश के कई सारे लोकप्रिय गायकों जैसे अनूप जलोटा, राजा हसन, स्वरुप खान, मधु श्री, जैजिम शर्मा, तृप्ति शक्या के साथ लगातार अपनी प्रसुतितियाँ दे रही है. इस क्रम में गायन के सभी विधाओं को वो अपनी आवाज में एक अलग पहचान देती है. आने वाले समय में प्रिया इन कार्यकर्मों के माध्यम से म्यूजिक के क्षेत्र में अलग-अलग प्रयोग करना चाहती है. 
अपनी जन्मभूमि बिहार में संगीत के वर्तमान और भविष्य को लेकर प्रिया की कई सारी योजनायें हैं. इस क्रम में वो बिहार के लोकगीतों जैसे मैथिली, भोजपुरी, मगही आदि सभी भाषाओं के पोपुलर गीतों को अपनी आवाज और नये संगीत के माध्यम से पुनर्जीवित करना चाहती है। कल स्थापना दिवस के सांस्कृतिक संध्या में जिलेवासी दोनों कलाकारों के कला से रूबरू होंगे. 

जिला स्थापना दिवस पर नगर उद्यान सीतामढ़ी से परिसदन सीतामढ़ी तक विकास दौड़का आयोजन किया गया गया है। डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में यह दौड़ होगी, जिसमे हजारो की संख्या में छात्र, शिक्षक, अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि एवम आमजन आदि भागलेंगे।जिलापदधिकारी ने जिले वासियो से अपील किया है कि विकास दौड़ में अवश्य भाग ले, साथ ही स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमो में भी जरूर आये।

कल सभी लोग अपने-अपने घरों में दीपक जरूर जलाए। कल 11 बजे एयर पोर्ट मैदान मुख्य समारोह का आयोजनहोगा,जिसका उद्घाटन जिले केप्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा करेगे। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियो, समाज सेवियो सहित अलग-अलग क्षेत्रो में अच्छा प्रदर्सन करने वाले  को जिला प्रशासनद्वारा सम्मानित  किया जाएगा। दोपहर में प्रशासन बनाम  पत्रकार एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा।

जिलास्थापना दिवस के कार्यक्रमो की शुरुआत करते हुए डीएम के नेतृत्व में बाल विवाह निषेध से संबंधित विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में काफी संख्या मेंबालिकाओं ने भाग लिया। रैली में शामिल छात्राओं के उत्साह के आगे ठंढ भी फीकी पड़गई।रैली विश्वनाथपुर एनएच से जेल रोड होते हुए जानकी स्टेडियम में समाप्त हुई। 
बचपन की शादी, जीवन की बर्वादी, सीतामढ़ी ने ठाना है, बाल विवाह मिटाना है, आदि नारो के साथ रैली ने लोगो को बहुत कुछ सोचने को मजबूरकर दिया। बच्चे,महिलाएं अपने-अपने छतोंसे हाथ हिलाकर रैली का उतसहवर्धन करते दिखी। इस अवसर पर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, डीपीआरओ  परिमल कुमार, एसडीपीओ वीर धीरेंद्र,डीईओ, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading