मुजफ्फरपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किसी सड़क पर यत्र-तत्र दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि फुटपॉथी दुकानदार सिर्फ अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के नजदीक व्यवस्थित ढंग से अपनी दुकानें सजा सकते हैं। नगर निगम ने इसे वेडिंग जोन के रूप में स्थापित किया है।

जिन स्थानों को चुना गया था उनमें एमआइटी गेट से बैरिया रोड में पुष्पांजलि विवाह भवन तक, चक्कर चौक से बलटर रोड तक, अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के पास एवं रामबाग के निकट संस्कृत महाविद्यालय शामिल है।
बोर्ड के इसी फैसले के आलोक में अखाड़ाघाट रोड में वेंडिंग जोन बनाया गया है। नगर आयुक्त ने कहा है कि वेंडिंग जोन में निगम द्वारा सूचीबद्ध फुटपाथी दुकानदार मुख्य सड़क से हटकर अपनी दुकान लगा सकते हैं।




