ड्यूटी से गायब 62 चुवाव कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

बक्सर :  चौसा व ब्रह्मपुर प्रखंड के लिए अलग-अलग चरणों में कराए गए पंचायत चुनाव में ड्यूटी से गायब रहना कर्मियों को महंगा पड़ गया है। चुनावी कर्तव्य को ठेंग दिखाने वाले ऐसे 62 कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर के अलावा सभी से स्पष्टीकरण भी मांगे गए हैं।Bihar Panchayat Chunav 2021 Polling will be held in ten phases in Bhagalpur  here are the dates and complete details code of conduct enforced

कार्रवाई की जद में आने वालों में ब्रह्मपुर चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त 39 मतदान दल कर्मी तथा चौसा व ब्रह्मपुर की मतगणना के लिए तैनात 23 मतगणना कर्मी शामिल हैं। इनके खिलाफ यह कार्रवाई चौसा व ब्रह्मपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा की गई है।  पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर प्रखंड चौसा व ब्रह्मपुर के मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति कर्मियों को 26 नवंबर को चौसा तथा 1 दिसंबर को ब्रह्मपुर प्रखंड की मतगणना हेतु गणना कर्मी के रूप मतगणना केंद्र बाजार समिति में योगदान हेतु आदेश दिया गया था।

जिसमें से कुल 23 कर्मी नामौजूद पाए गए। इसी तरह ब्रह्मपुर के मतदान दल के रूप में कार्य करने हेतु प्रतिनियुक्ति कर्मियों को 27 नवंबर को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योगदान करना था। इनमें से कुल 39 मतदान कर्मी अपने कर्तव्य से गायब थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading