सरैया में तीन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती है। जैतपुर ओपी के एसएच-86 पर मंगलवार की सुबह बेरुआ पेट्रोल पंप के निकट पटवन के लिए डीजल लाने जा रहे युवक को जगिरिया से कारगिल चौक की तरफ जा रही कार ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कार पर सवार लोग जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस घटना से घंटों असमंजस और अफरातफरी का माहौल बना रहा। घायल की पहचान बेरुआ निवासी अशर्फी पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार उर्फ बतहु के रूप में की गई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर आगजनी कर एसएच-86 को 6 घंटे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची जैतपुर ओपी पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही। कार सवार गिंजास गांव के एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार बताए गए। जैतपुर ओपी पुलिस और स्थानीय लोगों ने पहल कर सड़क जाम हटवाया। स्थानीय लोगों ने हादसों की रोकथाम के लिए ब्रेकर बनवाने की मांग की। घायल का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा, जहां स्थिति गंभीर बनी है।
इधर, ब्लॉक रोड में सोमवार की शाम राजा राम साह के निर्माणाधीन मकान के सेंट्रिंग से गिर कर बासोचक निवासी मजदूर रामप्रीत दास का 25 वर्षीय पुत्र अरुण दास घायल हो गया। जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया गया था। इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात अरुण की मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 722 पर रेवा पक्का टोला के निकट बालू लदे ट्रक के चपेट में आने से गांव के ही लक्ष्मी राय का 18 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोग घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया। बार-बार दुर्घटना होने से नाराज लोग ने दुर्घटना स्थल पर अवरोध खड़ा कर एनएच को जाम कर दिया है।
घंटों सीमा विवाद में उलझी रही जैतपुर ओपी पुलिस
सरैया के पक्का टोले में सड़क जाम करते लोग।
कार की ठोकर से 4 जख्मी एक घंटे तक सड़क जाम
औराई | एनएच-77 सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क स्थित बेदौल गांव में कार की ठोकर से 4 लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि सुबह 10 बजे के करीब बेदौल के फुदन पासवान का पुत्र विनय कुमार सामान फेरी करने के लिए मोपेड पर घर के सामने सामान बांध रहा था कि मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी की ओर जा रही कार ने ठोकर मार दी। इसके बाद 5 मीटर आगे दूसरे बाइक पर सवार तीन लोगों को भी ठोकर मार दी। ये सभी पेंटर का काम करते थे, जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। बाद में गाड़ी को छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने लगभग 1 घंटे के लिए यातायात को बाधित रखा। बाद में स्थानीय कुछ लोगों ने समझा कर शांत कराया। थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि गाड़ी पुलिस के कब्जे में है, जबकि चालक फरार है। मामले में आवेदन नहीं दिया गया है।