
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा में जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देश पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जेल के वार्डों से आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना प्राप्त हुई है।

जानकारी के अनुसार बिहार के कई जेलों समेत मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा में जिलाधिकारी मो. सोहैल और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के दिशा-निर्देश पर बुधवार के अहले सुबह छापेमारी की गई। बुधवार अहले सुबह ही जेल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और कैदियों से मिलने आये मुलाकातियों को छापेमारी पूरी होने तक जेल परिसर से बाहर रहने का निर्देश दिया गया, जिससे मुख्य सड़क पर मुलाकातियों की भीड़ लग गई।
वरीय अधिकारियों और बिहार पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में जेल के एक वार्ड में एक मोबाईल, एक चार्जर, प्रतिबंधित गांजा और पान मसाला की कई पुडिया बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर में बढ़ रहे अपराधों के तार कहीं न कहीं जेल से मिलते हैं, और जेल में बंद कई कैदी जेल से ही शहर में अपराध को संचालित करने का कार्य करते हैं। शहर में रोजाना ही लूट, हत्या और छिनतई की घटना हो रही है, जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन विफल साबित हो रही है।
