श’राब के नाम पर नई दुल्हन के कमरे की तलाशी

एक बार फिर घटना वैशाली की है जहां हाजीपुर के हाथसरगंज में बिहार पुलिस ने श’राब के नाम पर एक घर में छा’पेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 5 दिन पहले घर आई नई नवेली दुल्हन के बेडरूम की त’लाशी की। इस दौरान पुलिस की ये सब हकरत देख दूल्हे की मां शीलादेवी बे’होश हो गई। वहीं, नवविवाहिता दुल्हन ने पुलिस पर तो’ड़फोड़ करने और अ’भद्रता करने का भी आ’रोप लगाया। Aglare Fabric Frame Size 46x38cm (15x18inch) DIY Decorative Photo Frame for  Pooja,Puja,Hand Print,Foot Print,Baby Foot Print Griha Pravesh,Bride's  Entry Into The New House Square 1 : Amazon.in

दुल्हन ने बताया कि पुलिस ने बिना सर्च वारंट के श’राब के नाम पर पूरे घर में छा’पेमारी की। पुलिस ने बिस्तर, अलमारी, सूटकेस और दराज सहित पूरे कमरे की तलाशी ली। इस दौरान पूछने पर उन्होंने अ’भद्रता से चुप रहने को कह दिया। ये स्थिति देखकर मेरी सास शीलादेवी बे’होश हो गई लेकिन पुलिस नहीं रुकी और त’लाशी जारी रखी।

दुल्हन ने आ’रोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मी के पुलिस टीम ने छा’पेमारी की। इस दौरान उन्होंने श’राब होने के नाम पर पूरे घर में त’लाशी ली। इस घटना के बाद से हमको इलाके में श’र्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। परिवार के सदस्यों का श’राब सेवन का पहले कोई रिकॉर्ड नहीं फिर भी पुलिस ने इस तरह का कृ’त्य किया।

वहीं, इस मामले में जब एसएसपी मनीष कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने किसी भी टिप्पणी को करने से इंकार कर दिया है। बता दें कि दिसंबर की शुरुआत में पटना पुलिस ने एक दुल्हन के कमरे में तलाशी ली थी। जिस पर पुलिस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading