बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म पिछले कुछ वक्त से लगातार पोस्टपोन होती रही है और अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट 8 अप्रैल 2022 तय की गई थी लेकिन मेकर्स ने एक बार फिर से रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इसे एक महीने आगे शिफ्ट कर दिया है। यानि फिल्म अब मई 2022 में रिलीज होगी।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में आमिर खान का रोल एक सरदार का होगा। आमिर खान की ये फिल्म मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी।

फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैंस को इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार है।

जहां तक कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का सवाल है तो इस फिल्म से कंगना रनौत का लुक काफी वक्त पहले ही रिलीज किया जा चुका है। अब फैंस को इसके टीजर और ट्रेलर वीडियो का इंतजार है।