मुजफ्फपुर : समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत जिले में सीएम के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई।
इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों द्वारा अब तक किए गए कार्यो की विस्तार से डीएम द्वारा समीक्षा की गई।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। प्रोटोकॉल कमेटी, प्रतिवेदन कमेटी और सभा स्थल कमेटी सहित अन्य कमेटियों के वरीय पदाधिकारी के द्वारा अब तक के प्रोग्रेस को रखा गया।
जनसभा कार्यक्रम स्थल पर जीविका दीदियों को लाने,उनके बैठने एवं कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया।
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सीएम के भ्रमण कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
बैठक में जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग ,जनसंपर्क विभाग, पंचायती राज विभाग, मद्य निषेध विभाग ,बाल संरक्षण, भवन प्रमंडल, आरसीडी, विद्युत विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण ओम प्रकाश ,अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

