आज पटना में 10 ग्राम सोने का भाव 49,330.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 380.0 रुपये बड़ा, वहीं चांदी का भाव 71,950.0 रुपये रहा।
कल पटना 10 ग्राम सोने का भाव 49,330.0 रुपये और चांदी का भाव 71,950.0 रुपये प्रति किलो रहा।

सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं।

सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।