पटना के एमवीआई रहे मृत्युंजय सिंह के यहां छा’पा

पटना के एमवीआई रहे मृत्युंजय कुमार सिंह के गोला रोड के फ्लैट को देखकर ईओयू के अधिकारी भी चकरा गए। फ्लैट की भव्यता देख उन्हें लगा कि वे फाइव स्टार होटल में आ गए हैं। उनके लिए यह यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि यह एक एमवीआई का फ्लैट है।

टेक्सटाइल कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा, 350 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी का हुआ खुलासा | Income Tax Department detects blackmoney abroad after raids on textile group | TV9 Bharatvarsh

लाखों नहीं बल्कि उसकी सजावट पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। ईओयू ने फ्लैट की कीमत 2.50 करोड़ आंकी है। हालांकि इसका खरीद मूल्य मात्र 49 लाख रुपए ही दर्शाया गया है। माना जा रहा है कि फ्लैट खरीदने के बाद उसकी साज-सज्जा पर जमकर रुपए खर्च किए गए।

मृत्युंजय कुमार सिंह एमवीआई के रूप में अपने भ्रष्ट कार्यकलापों को लेकर चर्चा में रहे हैं। वह पटना के अलावा गया आदि जिलों में भी इस पद पर रहे। ईओयू के मुताबिक अपने भ्रष्ट आचरण को लेकर ये चर्चा में रहे और इनपर अनेक आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने भ्रष्ट तरीके से काफी काली कमाई अर्जित की।

स्वयं के अलावा पत्नी और दो साले के विभिन्न बैंक खातों में चेन ट्रांसफर करते हुए अचल संपत्तियों का छदम हस्तांतरण किया गया। शेल कंपनी (फर्जी कंपनी) बनाई गई और उसके नाम पर परिसंपत्तियां अर्जित करते हुए कालेधन को सफेद बनाने का पूरा प्रयास किया गया।

लाखों नहीं बल्कि उसकी सजावट पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। ईओयू ने फ्लैट की कीमत 2.50 करोड़ आंकी है। हालांकि इसका खरीद मूल्य मात्र 49 लाख रुपए ही दर्शाया गया है। माना जा रहा है कि फ्लैट खरीदने के बाद उसकी साज-सज्जा पर जमकर रुपए खर्च किए गए।

मृत्युंजय कुमार सिंह न सिर्फ जमीन-मकान और दूसरे चीजों में अपनी काली कमाई खपाई बल्कि बेटे को भी पढ़ने के लिए विदेश भेज रखा है। ईओयू के मुताबिक उनका पुत्र विदेश में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading