ग्रामीणों का अनाज खा गए डीलर

गया जिले के खुखड़ी पंचायत के नेयामतपुर गांव में डीलर सरजू साव के द्वारा लाभुकों को सरकार की ओर से मिलने वाला फ्री अनाज नहीं दिया जा रहा है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को टेउसा राजगीर मुखपथ नेयामतपुर गांव के पास जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया के डीलर से कुछ भी पूछने पर सीधे गाली से बात करते हैं और दुकान से धक्का देकर भगा देते हैं।

Police did not reach the main smuggler of grain theft case in Darbhanga the  thieves were raised

सड़क जाम की सूचना मिलते ही नीमचक बथानी बीडीओ कमला कुमारी, नीमचक बथानी व मोहड़ा आपूर्ति पदाधिकारी व महकार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण अनाज दिलाने की बात पर अड़े रहे। सड़क जाम होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।

बीडीओ एवं आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा सभी को फ्री वाला अनाज दिलाने का आश्वासन दिलाया जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इसी साल के 6 जून से डीलर सरजू साव के द्वारा लाभुकों को फ्री में मिलने वाला अनाज नहीं दिया जा रहा था जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था।

सड़क जाम खत्म होने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने डीलर से दुकान खोल कर लाभुकों को फ्री वाला अनाज देने की बात कही पर डीलर पर अधिकारियों के बाद का कोई असर नहीं हुआ और वह दुकान नहीं खोला। मौके पर मौजूद जदयू नेता औरंगजेब आलम ने कहा कि डीलर द्वारा सभी अनाज को कालाबाजारी की जा चुकी है। इसी डर से वह दुकान नहीं खोल रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading