भागलपुर. भागलपुर जिले के नाथनगर के गोलदारपट्टी में हथियारबंद दो नकाबपोश अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी। इस घटना में ललमटिया थानाप्रभारी संजीव कुमार और दारोगा शेषनाथ सिंह बाल-बाल बच गए।
घटना मंगलवार की शाम साढ़े 6 बजे के करीब की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस की गाड़ी देख दोनों अपराधी भागने लगे। जिन्हें पकड़ने के लिए सभी जवानों के साथ थानाप्रभारी खदेड़ने लगे। उसी दौरान एक अपराधी ने पुलिस पर गोली चला दी। गोली थानाप्रभारी के सिर के बगल से गुजरी गई। पीछे हटकर और नीचे झुककर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने फिर अपराधियों को खदेड़ कर दबोच लिया। इस दौरान दारोगा और अपराधियों के बीच उठापटक भी हुई। इसमें थानाप्रभारी और दारोगा को हल्की चोटें आईं हैं।
पुलिस ने अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक फाइटर (पंच) बरामद किया है। अपराधियों की पहचान कल्याणपुर, गंगानिया निवासी ज्योतिष यादव और रामपुरखुर्द निवासी रजनीश कुमार राय उर्फ गुड्डू के रूप में की गई है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाप्रभारी ने बताया कि गोलदारपट्टी में बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में अपराधियों के आने की सूचना मिली थी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों के सहयोग से दोनों गिरफ्तार कर लिया गया।

गोली की आवाज सुन दौड़े स्थानीय लोग, अपराधियों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
गोली
की आवाज सुनकर इलाके के सैंकड़ों लोग जुट गए। भीड़ भी पुलिस के सहयोग में
अपराधियों को खदेड़ने लगी। इसपर अपराधियों ने फिर गोली चलाने के लिए पुलिस
पर कट्टा तान दिया। जिसे देख लोगों ने पीछे से दोनों को दबोच लिया और
हथियार छीन लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की। इससे दोनों
अपराधी चोटिल हैं। पिटाई के बाद लोगों ने दोनों अपराधियों को पुलिस के
हवाले कर दिया।
अपराधियों का पुराना है आपराधिक रिकॉर्ड
नाथनगर
इंस्पेक्टर मो. जनिफुद्दीन ने घायल थानाप्रभारी, दारोगा और दोनों
अपराधियों को सदर अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों
अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है। पुलिस को इनकी तलाश में थी।
गिरफ्तार अपराधी ज्योतिष यादव बाबूटोला निवासी शंकर यादव हत्याकांड में
नामजद आरोपी है। बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग और पुलिस पर गोली
चलाने के आरोप में गिरफ्तार दोनों अपराधियों को बुधवार को कोर्ट में पेश
किया जाएगा।