
PATNA : बिहार के कई जेलों में प्रशासन छापेमारी कर रही है. खबर है कि राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार के लगभग सभी जेलों में एक साथ रेड हो रही है. कई जेलों में तलाशी के दौरान मोबाइल, चार्जर, खैनी, पान मसाला समेत अन्य समान बरामद किय गए है. इस छापेमारी में जिले के DM और SP समेत कई अधिकारी शामिल है. यह अभियान सूबे के सभी जिलों में चल रही है.

मुज़फ्फरपुर के अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार की सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से जेल में धावा बोल छापामारी की.

सभी वार्डो में औचक रूप से तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान जेल से मोबाइल, चार्जर, खैनी, पान मसाला समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.वहीं बेगूसराय जेल में भी रेड चल रही है. DM एवं SP अवकाश कुमार के नेतृत्व में वार्ड वाइज चेकिंग चल रही है. इस दौरान वांछित अपराधियों के वार्डो में सघन जांच की जा रही है. इस कार्रवाई से कैदियों एवं जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

खबर यह भी मिल रही है कि रेड के बाद जेल के अंदर कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी प्रशासन की नजर है. बता दें कि इससे पूर्व अक्टूबर में भी बिहार के जेलों में एक साथ रेड हुई थी. जिसमे कई आपत्तिजनक समान मिले थे.
इधर छपरा, खगड़िया मंडल कारा में छापेमारी DM और SP के नेतृत्व में छापेमारी हुई. मंडल कारा में छापेमारी कर मोबाइल, 14 जीबी का डाटा कार्ड, पेन ड्राइव और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किय गए.

वहीँ मधुबनी झंझारपुर उपकारा में छापेमारी हुई . छापेमारी में मोबाइल, गुटखा, खैनी और बीड़ी बरामद हुए है.
मोतिहारी के सेंट्रल जेल में छापामारी हो रही है. DM, SP के नेतृत्व में छापामारी हो रही है. सभी वार्डो की तलाशी हो रही है. वहीं लखीसराय मंडल कारा में छापेमारी, दो मोबाइल बरामद डीएम-एसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है.