बिहार के पूर्णिया जिले से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने महज 15 दिन के अंदर दो-दो शादी कर ली। दरअसल पति अपनी प्रेमिका के प्यार में इस कदर दीवाना था कि उसने अपनी पहली पत्नी को शादी के 15 दिन बाद ही छोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर ली। दरअसल पूर्णिया के बायसी में पहली पत्नी के हांथों की पहली मेहंदी अभी तक उतरी भी नहीं थी कि पति ने दूसरी शादी रचा ली।

यह मामला जब थाने तक पहुंचा तो पता चला कि पीड़िता इसरती बेगम की शादी 10 दिसंबर को मड़वा निवासी मोहम्मद हजरूल आलम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी से लेकर शपथ पत्र सारा कागजात उनके पास है। इसरती बेगम का आ’रोप है की पति मजरूल ने परिजनों के कहने पर 24 दिसंबर को दूसरी लड़की के साथ शादी रचा ली।

इधर आवेदन मिलते हैं बायसी थाना प्रभारी ने पति हजरूल को हिरासत में ले लिया। थानाप्रभारी सुनील कुमार सुमन ने बताया कि पति का कहना है कि वह दोनों पत्नियों को रखने के लिए तैयार है। हालांकि इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

इधर प्रेमिका के प्यार में पागल पति हजरूल का कहना है कि वह इस लायक है कि वह दोनों पत्नियों को साथ रख सकता है। वह अपने सामर्थ्य के अनुसार दोनों को अपने साथ रखने के लिए तैयार है।

हालांकि पीड़िता इस मामले में पुलिस न्याय की मांग कर रही। पुलिस का भी कहना है कि इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।