जिले में दो वर्ष से नीचे के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए आगामी सात फरवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया जाएगा। जिले में दो वर्ष से नीचे के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए आगामी सात फरवरी(प्रथम चक्र) से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया जाएगा।

उक्त अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष से वर्चुअल मोड में बैठक की गई जिसमें सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में WHO के जिला प्रतिनिधि डॉ आनंद गौतम ने सात फरवरी से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उनके द्वारा बैठक में इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रिपोर्टिंग फॉर्मेट के बारे में भी जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि कोई भी शिशु छूटे नहीं इसकी योजना बना ली जाए। साथ ही जीविका की दीदियों एवं उसके संसाधन का भी जागरूकता के लिए प्रयोग किया जाएगा। पंचायत स्तर पर टीकाकरण समिति बनाई जाएगी बाकी पूर्व की रणनीति पर ही कार्य किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन स्थलों की प्राथमिकता दी जाए जिन गांव-टोला में नियमित रूप से अबतक टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हुआ है।

साथ ही ऐसा टीकाकरण सत्र जहां बीते एक वर्ष के अंदर काली खांसी, गलघोटू, खसरे का केस या आउटब्रेक पाया गया हो। इसके अतिरिक्त ईट भट्ठा, दियारा क्षेत्र ,मलिन बस्ती आदि जहां पर स्वतंत्र रूप से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होता हो उन्हें प्राथमिकता सूची में रखा गया है।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे ,डीपीआरओ कमल सिंह सहित डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, डीपीएम जीविका अनीशा सहित डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ एवं केयर इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।