मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अभी तक जिले में 736 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें सरकारी स्कूल के सिर्फ 8 विद्यार्थी है।
इस पर राज्य मुख्यालय ने नाराजगी जाहिर की है। गुणवत्ता शिक्षा संभाग प्रभारी सुजीत कुमार ने जिले के सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए 20 जनवरी तक स्कूलों के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है।
इसमें सरकारी और निजी दोनों स्कूल के कक्षा नौ से बारहवीं तक के बच्चे भाग ले सकते है। विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी प्रधानमंत्री के संवादात्मक कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2022 में हिस्सा लेना है।
बताया जाता है कि विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का चयन 21 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 की अवधि में आयोजित आनलाइन क्रिएटिविटी राइटिंग कंपीटीशन के द्वारा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
पोर्टल पर की गई ऑनलाइन प्रविष्टियों के आधार पर एससीइआरटी द्वारा राज्य से 130 बेहतर प्रविष्टियों का चयन कर एनसीईआरटी, नई दिल्ली को मूल्यांकन हेतु अग्रसारित किया जाएगा।
एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा चयनित विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों को परीक्षा में चर्चा 2022 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अपने प्रश्नों को रखने एवं संवाद करने का अवसर मिलेगा।


