बिहार : आए दिन साइबर अ’पराध के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों ने बूस्टर डोज के नाम पर लोगों को अपना शि’कार बनाना शुरू कर दिया है।
इन अ’पराधों को देखते हुए आर्थिक अ’पराध इकाई ने लोगों से सर्तक रहने को कहा है। उन्होंने लोगों से ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील की है। आर्थिक अपराध इकाई ने प्रदेशवासियों को ऐसे ठगों से बचने के लिये जनहित में सूचना प्रसारित कर दिया है।

आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि कुछ साइबर अपराधी कोविड के बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले लोगों के पास मैसेज भेज रहे हैं। फिर इस मैसेज के माध्यम से उनका नाम, आधार नंबर और अन्य जानकारी हासिल की जा रही है। इसके बाद उनके मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर यह कहकर मांग ले रहे हैं कि इसके इस्तेमाल से ही बूस्टर डोज का निबंधन होगा। फिर जैसे ही सामने वाला व्यक्ति अपना ओटीपी साझा करता है तो साइबर ठग इसका इस्तेमाल कर के उस व्यक्ति का अकउंट पल भर में खाली कर देते हैं।

ऐसे साइबर अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इन लोगों के खिलाफ साइबर अपराध के साथ-साथ आर्थिक अपराध के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना के दूसरे दौर के दौरान भी साइबर अपराधियों ने रेमडेसिविर और इलाज के नाम पर बिहार, दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में रहने वाले कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। हालांकि बाद में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने ऐसे कई साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की थी।