सारण : एक मामला शांत नहीं हुआ की दूसरे मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। घटना सारण की है जहां सं’दिग्ध परिस्थितियों में सात लोगों की मौत हो गई है। मौ’त का कारण स्पष्ट नहीं होने से तरह तरह की चर्चा है। कोई ज’हरीली शराब को कारण बता रहे तो ठंड से मौ’त की बातें कह रहा है। कुछ मृ’तकों के परिजन भी ज’हरीली श’राब पीने से मौ’त की बात कह रहे हैं।

पुलिस-प्रशासन इसे ठंड के कारण हुई मौ’त बता रहा है। मामला मकेर और अमनौर थाना क्षेत्र के गांवों का है। सातों मौतें पिछले 72 घंटों यानी तीन दिनों में हुई हैं। डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर मढ़ौरा एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की।

प्रशासन ने मृ’तक के घरवालों से बातचीत की। इस टीम ने मीडियाकर्मियों के समक्ष जांच पड़ताल की। इसके साथ ही स्थानीय मुखिया और मुखिया संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में भी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौके का मुआयना किया और ग्रामीणों से बातचीत की।

बातचीत और जांच पड़ताल के बाद मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने किसी की भी मौत जहरीली शराब से होने की बात से इनकार किया। साथ ही मुखिया संघ के अध्यक्ष ने भी बयान जारी कर शराब से हुई मौत को भ्रामक बताया। बुधवार शाम 5 बजे अमनौर थाना क्षेत्र के नरसिंह भानपुर गांव में रामनाथ राय नाम के एक बुजुर्ग की मौ’त हो गई थी। मृ’तक के परिजनों ने मौ’त का कारण श’राब पीना बताया था। इसके बाद प्रशासन में ख’लबली मच गई।

जिला प्रशासन ने मृ’तक रामनाथ राय के श’व का मेडिकल बोर्ड बनाकर पो’स्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा ने बताया कि मृतक की मौत का कारण जहरीली शराब नहीं है। अभी तक प्रशासन के संज्ञान में किसी की भी मौत शराब पीने से नहीं हुई है।