बिहार : आरा से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां चार मा’सूम समेत 5 लोग आग में झु’लस गए, जबकि एक ब’च्ची की मौ’त गई। मा’मला भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का है। यह दु’र्घटना बोरसी की वजह से हुई है।

हा’दसे में घा’यल महिला कमरे में बोरसी ज’लाकर सो रही थी। इसी दौरान बोरसी से कमरे में भी’षण आ’ग लग गई, जिसमें मां, बच्चे समेत 5 लोग बु’री तरह झु’लस गए। वहीं, एक 11 वर्षीय बच्ची की मौ’त हो गई। सभी घा’यलों को आरा के सदर अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृ’तक बच्ची के दादा के मुताबिक, उनकी बहू रचना देवी बच्चों के साथ घर में बोरसी पर आग ताप रही थी। घर में जमीं पर पुआल बिछा हुआ था। आग तापने के बाद वे सभी उसी पर सो गए। इसी बीच पुआल में आ’ग ल’ग गई। देखते ही देखते आग ने भ’यंकर रूप ले लिया। जब आसपास के लोगों ने घर से धुं’आ निकलता देखा तो शोर मचाना शुरू किया। सभी ग्रामीण घर के पास इकट्ठा हो गए और आ’ग बु’झाने की कोशिश में जुट गए। आग बु’झने के बाद सभी घा’यलों को बाहर निकाला गया और उन्हें सदर अस्पताल लाया गया।

इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काजल कुमारी ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी बहू रचना देवी, दो पोते शिवम कुमार, सत्यम कुमार एवं एक पोती कल्पना कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

परिजनों ने हा’दसे की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और श’व को अपने क’ब्जे में लेकर उसका पो’स्टमार्टम करवाया।