मुजफ्फरपुर। अब आशा वर्करों को स्मार्ट फोन से लैस किया जाएगा। इसके लिए अभी चार हजार मोबाइल फोन की खरीदारी की गई है। सीएस के अनुसार सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य की योजनाओं को ऑन स्पॉट पोर्टल पर अपलोड करने में मदद मिलेगी।
सीएस ने कहा कि कालाजार खोज अभियान, टीबी खोज, कोरोना मरीजों की खोज, गर्भवती महिलाओं की सूची, कुपोषित बच्चों समेत अन्य सर्वेक्षण को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए आशा को मोबाइल दिया जा रहा है।
पहले ऑफलाइन होने से ट्रैकिंग करने में काफी परेशानी होती थी। कई प्रकार की गड़बडिय़ां भी सामने आ रही थी। अब मोबाइल फोन में आशा किसी भी कार्यक्रम के तहत जिस स्थान पर काम करेगी,
वहीं से संबंधित पोर्टल पर उसका फीडबैक अपलोड कर देगी। इस सप्ताह आशा को मोबाइल फोन पर अपलोड करने की विधि की ट्रेनिंग दी जाएगी ।
इसके लिए सभी पीएचसी से आशा की सूची व उनका संपर्क नंबर मांगा गया है। स्मार्ट फोन दिए जाने के बाद जिला से लेकर मुख्यालय तक सब कुछ ऑनलाइन हो जाएगा। हर योजना की जानकारी व उपलब्धि की जानकारी समय पर मिल जाएगी।

