मुजफ्फरपुर। शराब की होम डिलीवरी करने वाले की खैर नहीं है। पुलिस शराब की होम डिलीवरी करने वालों की ध’रपकड़ तेज कर दी है। इसी कड़ी में नगर थाना के डीटीओ के पास पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले दो आ’रोपितों को गि’रफ्तार किया है।
दोनों से एक-एक बोतल शराब जब्त की गई। गि’रफ्तार अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड के नीरज सिंह और नगर थाना के सिकंदरपुर निवासी अमर कुमार के वि’रुद्ध मामला द’र्ज कर न्या’यिक हि’रासत में भेजने की कवायद की जा रही है।
गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डीटीओ दफ्तर के पास एक जूस दुकान पर शराब की होम डिलीवरी करने वाले दो युवक घुम रहे हैं।सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो दोनों भा’गने लगा। सं’देह होने पर जवानों ने ख’देड़कर दोनों को पकड़ा।
नशे में हं’गामा कर रहे तीन को पुलिस ने ख’देड़कर पकड़ा
मुजफ्फरपुर। नगर थाना के अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी के अखाड़ाघाट रोड में नशे में धुत्त हो हं’गामा कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गि’रफ्तार किया है।
गि’रफ्तार आ’रोपितों में कर्पूरी नगर अखाड़ाघाट का शंभू साह, बालूघाट जंगली माई स्थान इलाके का चंदन श्रीवास्तव और बालूघाट ढुलानी के समीप का अमित कुमार सिंह शामिल है।
बताया गया कि सिकंदरपुर ओपी की पुलिस गश्ती में थी। इस क्रम में सूचना मिली कि अखाड़ाघाट रोड में एक पेट्रोल पंप के समीप कुछ लोग नशे में धुत होकर हं’गामा कर रहे है।
गा’ली देकर राहगीरों से उ’लझ रहा है। सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो गश्ती दल को देख सभी आ’रोपित भा’गने लगे। जवानों ने ख’देड़कर सभी को प’कड़ा।
