बिहार : राजधानी पटना में हुए 30-35 किलो सोना लूटकांड में लगातार हुई फजीहत के बाद पटना पुलिस अब एक्शन मोड में है। रविवार देर रात एसआईटी ने इस मामले में दो अ’पराधियों को जहानाबाद से गि’रफ्तार कर लिया है। बता दें कि सिटी एसपी अंबरीश राहुल के नेतृत्व में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है और इसमें स्पेशल सेल के अलावा कई थानों के तेजतर्रार अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।

पटना पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के साथ साझा अभियान में ता’बड़तोड़ छापेमारी करते हुए लू’टे गए 30 से 35 किलोग्राम सोने में से अच्छा खासा सोना बरामद कर लिया है। लेकिन सारा सोना बरामद करना पुलिस के लिए अब भी चुनौती बना हुआ है।

कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स से 30 से 35 किलोग्राम सोने की लू’ट मामले में पुलिस अधिकारी ऑफ द रिकॉर्ड बता रहे हैं कि आभूषण कारोबारी जितना इनकम टैक्स भरता है, उसी हिसाब से सोना लू’ट की बात बता रहा है।

पी’ड़ित कारोबारी के दर्ज बयान के आधार पर ही पुलिस इस मामले में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस मामले में लू’टकांड में शामिल दो अ’पराधियों को भी गि’रफ्तार कर लिया है। फिलहाल छा’पेमारी चल रही है। उम्मीद है कि सोमवार को पटना पुलिस इस मामले में कुछ आधिकारिक बयान जारी कर सकती है। हालांकि फिलहाल पुलिस अधिकारी ऑन द रिकॉर्ड कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखते हैं।

पटना के एसएसपी एमएस ढिल्लो ने स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने जब बातचीत की थी, तब एसएसपी ने 24 घंटे के अंदर ठोस रिजल्ट देने की बात कही थी। उधर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने इस पूरे मामले में प्रशासनिक और सरकार की तरफ से पहल होते देखकर सोमवार को सभी आभूषण दुकान खोलने का फैसला किया है।