जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमने के चलते तो कभी किसी और वजह से। अब उन्होंने बिहार में ज’हरीली श’राब के शि’कार हुए लोगों को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दे दिया है।

इस बयान के लिए सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। गोपाल मंडल ने कहा, ‘बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम श’राब आ रही है। खेत के रास्ते शराब लाई जाती है। ऐसे में बनाई हुई श’राब पी’एगा कोई तो म’रेगा ही।’

गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कह डाला कि लोग म’र रहे हैं तो जगह भी तो खा’ली होनी चाहिए। अगर ऐसे ही म’रते रहेंगे तो जनसंख्या भी घटेगी। उन्होंने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दा’रू क्यों पीते हैं?

नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पी’योगे तो म’रोगे। लोग पी’ते क्यों हैं, म’रने ही के लिए, जगह भी तो खा’ली होनी चाहिए। अगर ऐसे ही म’रते रहेंगे तो ज’नसंख्या घटेगी।

बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम श’राब आ रही है। खेत के रास्ते श’राब लाई जाती है। गरीब आदमी के लिए ही श’राब बंद की गई, ऐसे में बनाई हुई श’राब पीएगा कोई तो म’रेगा ही।’