बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जो बैक टू बैक फिल्में शूट और रिलीज करते रहते हैं।
अक्षय कुमार की एक साल में करीब 3-5 फिल्में रिलीज होती हैं, जिन्हें न सिर्फ फैन्स पसंद करते हैं बल्कि जो बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका करती हैं। ऐसे में एक नजर देते हैं अक्षय कुमार की अपकमिंग 10 फिल्मों पर।

पृथ्वीराज: पृथ्वीराज में अक्षय कुमार, महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे।

अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे। पृथ्वीराज, 10 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
बच्चन पांडे: 18 मार्च 2022 को खिलाड़ी कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही जैकलिन फर्नांडिस और कृति सेनन नजर आएंगी।

बता दें कि बच्चन पांडे, तमिल फिल्म जिगरठण्डा की रीमेक है। फिल्म के पोस्टर्स में अक्षय कुमार के लुक को देख फैन्स काफी एक्साइटिड हो गए हैं।

