मुजफ्फरपुर। शहर के स्पीकर चौक स्थित कार्यालय में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने संत रविदास जी के जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान संत गुरु रविदास शांति, प्रेम, सत्य और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे।
उनके द्वारा प्रचारित जीवन-मूल्य आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। समाज सुधारक के रूप में उन्होंने समाज के वंचित, शोषित वर्गो एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया।

संत ने अपनी वाणी से लोगों को सरलता, सहजता और विवेक की शिक्षा दी। उनका जीवन त्याग, तपस्या और मानव-सेवा का महान उदाहरण है। वे यह मानते थे कि मानव-मात्र की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।
सभी लोगों को राष्ट्र के विकास एवं प्रगति के लिये समानता एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होना चाहिये। मौके पर प्रोफेसर अरुण कुमार, सुनील कुमार सिंह, सीपी सिंह, गीता कुमारी, सुनील कुमार, दिवाकर झा, अमन राज, पार्थ, आयुष कश्यप, बसंत कुमार, सत्य प्रकाश, संजीव कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।



