महज दो दिन में दूसरी बार बापू का अ’पमान, जानें….

महात्मा गांधी जिन्होंने हमेशा लोगों को हिं’सा का पाठ पढ़ाया आज उन्हीं की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाते हुए उनके प्रति अ’पमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। महज दो दिन के अंतराल पर ही महात्मा गांधी का दूसरी बार अ’पमान हुआ है।  पहले अ’सामाजिक तत्वों ने 14 फरवरी को मोतिहारी के चरखा पार्क स्थित प्रतिमा को तो’ड़ दिया था।

India's plan to revamp Mahatma Gandhi home meets fierce criticism - Nikkei Asia

अब बुधवार को तुरकौलिया के गांधीघाट स्थित प्रतिमा  को अ’सामाजिक तत्वों ने श’राब के रैपर के बनी माला को पहना दी। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत  श’राब के रै’पर से बने माला को हटा दिया।  लेकिन, इस कुकृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के दौरान तुरकौलिया में महात्मा गांधी ने ऐतिहासिक नीम के पेड के नीचे किसानों की आम सभा किया था। इस महत्वपूर्ण स्थान के बगल में गांधी घाट पर 2000 में तुरकौलिया गांधी स्मारक समिति के सचिव अनवर आलम अंसारी के प्रयास से तत्कालीन विधान पार्षद डॉ.महाचन्द्र प्रसाद सिंह नें एच्छिक कोष से महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना कराया था। लेकिन बाद में जिला प्रशासन नें महात्मा गांधी स्मारक समिति तुरकौलिया को भंग कर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।

समिति के पूर्व सचिव अनवर आलम अंसारी ने महात्मा गांधी  के तुरकौलिया और मोतिहारी में हुए अपमान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी की प्रतिमाओं की सुरक्षा में चूक हुई है और जिला प्रशासन प्रतिमाओं की सुरक्षा कर पाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि गांधी के ह’त्यारें नाथुराम गोड्से के समर्थक उपद्रव फैला रहे है।

बता दें कि 14 फरवरी को मोतिहारी नगर के चरखा पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोडने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने एक युवक को गि’रफ्तार किया था, जिसने नशे की हालत में प्रतिमा को तोड़ा था। वहीं, आज शराबबंदी वाले राज्य में श’राबियों ने श’राब के रैपर का माला पहनाकर वीडियो बनाकर उसे वायरल किया है।

गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में सामाजिक तत्वों  के द्वारा बापू के आदमकद प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया था। चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के प्रयोगस्थली मोतिहारी नगर के गांधी स्मारक के सामने स्थित चरखा पार्क में शरारती तत्वों ने उनकी प्रतिमा को खंडित कर दिया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading