मुजफ्फरपुर। 17 फरवरी से होने जा रही मैट्रिक परीक्षा में जाम से मुक्ति के लिए रणनीति तैयार की गई है। परीक्षार्थियों को शहर के विभिन्न इलाकों में आने-जाने में ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं मिले।
इसके लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। यातायात प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से इस संबंध में निर्देश मिला है।
कल से पुलिस लाइन से 50 अतिरिक्त पुलिस फोर्स यातायात में कमान संभालेंगे। बता दें कि हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ता है।
वर्तमान में 80 पुलिसकर्मियों की तैनाती है। ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र नाथ के अनुसार मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की भीड़ होती है। इसके मद्देनजर विशेष रणनीति तैयार की गई है, ताकि जाम की समस्या नहीं बने।



