मुजफ्फरपुर। मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोरोना का टीका लगाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एके पांडेय के अनुसार कोरोना मुक्त अभियान के तहत युवाओं के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।
प्रतिदिन सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना मुक्त पंचायत करने के लिए वार्ड स्तर पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस बीच इंटर परीक्षा के अंतिम दिन टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। यह काफी सफल रहा। मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन भी विशेष योजना है। सिविल सर्जन स्तर पर पूरे प्लान को लेकर समीक्षा होगी।
उसके बाद यह तय किया जाएगा कि कहां-कहां पर शिविर लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन की कहीं पर कोई कमी नहीं है। तीन स्तर पर टीकाकरण हो रहा है।
15 से 18 साल, 18 से 60 साल और 60 साल से उपर उम्र के लोगों का टीका नियमित चल रहा है। इधर सतर्कता डोज की शुरुआत भी की गई है। इसके लिए भी लोग प्रतिदिन आकर टीका ले रहे हैं।


