मुजफ्फरपुर। रोजगार के लिए सकरा के रामपुर बखरी में लहठी कलस्टर का विकास होगा। इसमें प्रवासी व दक्ष श्रमिकों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध होगा। बताया जाता है कि इसके विकास के लिए जिले को 10 लाख की राशि मिली है।
उद्योग विभाग की अगुवाई में एक समिति बनाई जाएगी। सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधित करने के बाद उसे राशि दी जाएगी। बेला में चल रहे लेदर कलस्टर को ट्रेनिंग केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
यहां दो बैच में 60 लोग प्रशिक्षण लेकर निकले हैं। जिले में अभी छह कलस्टर चल रहे है। इससे युवाओं को रोजगार के साथ औद्योगिक नेटवर्क मजबूत हो रहा है। सकरा के रामपुर बखरी में करीब एक सौ परिवार लहठी कारोबार से जुड़े हैं।
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले से हुनरमंद मजदूरों के पलायन रोकने तथा औद्योगिक नेटवर्क को मजबूत करने के लिए जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना व पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानी पीएसयू के तहत कलस्टर का निर्माण किया गया है।
जिले को कलस्टर विस्तार के लिए पचास लाख की राशि मिली है। जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के तहत कटरा के बसंत में उडेन फर्नीचर उद्योग का क्लस्टर चल रहा है। इस यूनिट के लिए दो लाख 62 हजार की राशि विभाग की ओर से दी गई है। यहां पर अभी 17 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

