बिहार बोर्ड : 13 लाख विद्यार्धियों की हो रही कॉपियां चेक, जानें अपडेट ….

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ली गई बारहवीं यानी इंटर परीक्षा का रिजल्‍ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार बोर्ड के निर्देश पर शनिवार से प्रदेश के 133 केंद्रों पर इंटर की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है।

All About BSEB Board: Time Table (Out), Admit Card, Syllabus, Result &  Question Paper

राज्‍य में इंटर की मार्क शीट बनाने का काम कापियों की जांच के साथ ही शुरू हो जाता है। एक विशेष एप के जरिए बोर्ड की ओर से रिजल्‍ट तैयार किया जाता है। इसके चलते रिजल्‍ट तैयार करने में अतिरिक्‍त समय नहीं लगता है।

उम्‍मीद है कि मार्च के तीसरे सप्‍ताह तक बोर्ड सभी कापियों के जांच के साथ ही टापर्स वेरिफिकेशन का काम भी पूरा कर लेगा। टापर्स वेरिफ‍िकेशन पूरा होने के बाद रिजल्‍ट जारी किए जाने की परंपरा रही है। इस लिहाज से मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में रिजल्‍ट जारी किए जाने की उम्‍मीद की जा रही है।

इसके लिए पटना जिले में 8 केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष इंटर परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। आगामी आठ मार्च तक लगभग दो करोड़ कापियां जांची जानी हैं। इसमें लगभग 19 हजार परीक्षक लगाये गए हैं। पिछले एक फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा हुई थी।

बिहार बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। वहां पर किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से गोपनीय रहेगा। मूल्यांकन केंद्र प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे केंद्रों की गोपनीयता बनाए रखें।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से राज्य के सभी जिलों में 741 केंद्रों पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग कांस्टेबल भर्ती के लिए 27 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी। सीएसबीसी की ओर से अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान नहीं दें।

पर्षद की ओर से मद्य निषेध सिपाही के 365 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 2,77,288 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था, सभी को ई-प्रवेश पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक आयोजित होगी। इसमें अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश 9:40 बजे तक मिलेगी, इसके बाद प्रवेश नहीं होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading