बिहार : पटना में शुक्रवार को सड़क हा’दसे में घा’यल युवक की मौ’त हो गई। घर के सामने श’व पड़ा था, इसी बीच डाक से मृ’तक के नौ’करी का ऑ’फर लेटर आया।

यह दे’ख परिवार के लोग और फू’ट-फू’टकर रोने लगे। पिता बस एक की बात कह रहे थे, काश आज तूं यह देख पाता। गम में डूबे पिता ने ऑफर लेटर को तुरंत वहीं पर फा’ड़ दिया। घ’टना राजधानी के नौबतपुर की है।

नौबतपुर के गोनमा गांव निवासी गया यादव का 22 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार अपने नानी के घर शाहपुर थाना के उसरी में रहकर पढ़ाई करता था। 21 फरवरी को मोनू अपने दोस्त के घर नेउरा गंज शादी की पार्टी में गया था।

देर रात में लौटते वक्त मोनू कुमार को अनियंत्रित वाहन ने बिहटा खगौल रोड पर कुचल डाला दिया।

गं’भीर हा’लत में मोनू को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम लाया गया। 4 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मोनू की आज मौ’त हो गई।

शुक्रवार की शाम घर के बाहर शव रखा था। इसी बीच मोनू की एमटीएस में नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर उसके घर पहुंचा।

मोनू का जॉइनिंग लेटर उसके घर पहुंचते ही वहां उपस्थित लोगों के मुंह से सहसा यह निकल पड़ा काश मोनू आदि इस दुनिया में होता। मोनू के पिता गया यादव ने बेटे के जॉइनिंग लेटर लेकर उसे तुरंत फा’ड़ दिया।
