मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नाला निर्माण के लिए तिलक मैदान रोड को वन-वे कर दिया गया है। छोटी सरैयागंज टावर नवयुवक ट्रस्ट समिति से लेकर तिलक मैदान रोड, मोतीझील आदर्श नगर थाना तक वन-वे किया गया है।
जिस एजेंसी को काम करने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी कंपनी ने सौंपी है, उसको 15 दिनों के भीतर नाला निर्माण करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान सड़क की बीचों-बीच 20-20 मीटर की दूरी पर लोहे की बैरिकेडिंग लगाकर घेरने का भी आदेश है।

नाला निर्माण के दौरान खोदे गये गड्डे से किसी प्रकार की कोई परेशानी आम लोगों को नहीं हो। इस अखाड़ाघाट पेरिफेरल रोड प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन रोड धर्मशाला चौक से मोतीझील आदर्श नगर थाना से लेकर सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर चौक होते हुए अखाड़ाघाट ब्रिज तक स्मार्ट रोड व नाला का निर्माण होना है। इस बीच बिजली व टेलीफोन वायर अंडरग्राउंड होगा। सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी। साथ ही अंडरग्राउंड ही ड्रेनेज का निर्माण होगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से मोतीझील आदर्श नगर थाना से लेकर कल्याणी चौक होते हुए हरिसभा चौक तक सड़क व नाला का निर्माण होना है, जिसका काम हरिसभा चौक की तरफ से एजेंसी शुरू किये हुए है। जल्द ही कल्याणी चौक के समीप कल्वर्ट का निर्माण होगा।

इसके अलावे कल्याणी चौक का सौंदर्यीकरण होना है। इसके लिए 15 दिन से लेकर एक माह तक रोड को पूरी तरह ब्लॉक करना पड़ेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए जल्द डीएम से अनुमति लेकर सड़क को ब्लॉक कर कल्वर्ट निर्माण प्रारंभ कराया जायेगा।

बरसात के दिनों में चक्कर मैदान, सैन्य ऑफिस व क्वार्टर परिसर, सर्किट हाउस व इसके आसपास के मोहल्लों में जलजमाव की भीषण समस्या होती है। इसके निजात के लिए नगर निगम कार्य योजना तैयार करना शुरू कर दिया है।

पानी निकासी के मुद्दे पर विवाद के बाद जिलाधिकारी के यहां सैन्य व निगम अधिकारियों की हुई मीटिंग के बाद इसकी प्रक्रिया तेज हो गयी है। फिलहाल नगर निगम चक्कर मैदान के इर्द-गिर्द 1735 मीटर लंबा नाला निर्माण के लिए सर्वे किया गया है।

नाला निर्माण करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये लागत राशि होगी। निगम के अभियंता एस्टीमेट तैयार करने में जुटे हैं। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि जल्द ही एस्टीमेट फाइनल कर निर्माण के लिए टेंडर निकाला जायेगा। इसके लिए सेना से पहले एनओसी लेंगे, फिर काम की प्रक्रिया शुरू होगी। बरसात से पहले हर हाल में नाला निर्माण करा दिया जायेगा। बताया कि सड़क निर्माण में फिलहाल समय लगेगा। इसके लिए भी प्रशासनिक कवायद जारी है।