छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को शपथ लेने के बाद 16 लाख 65 हज़ार से अधिक किसानों का ₹6,100 करोड़ कर्ज़ माफ करने का ऐलान किया। साथ ही, मुख्यमंत्री बघेल ने ₹2,500/क्विंटल धान खरीदने की घोषणा भी की है। इसके अलावा, उन्होंने झीरम घाटी हमले की जांच के लिए तत्काल प्रभाव से एसआईटी का गठन भी किया है।