जमुई/झाझा. गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरा पंचायत के मकरन गांव निवासी 25 वर्षीय रजनी कुमारी ने सोमवार को रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने की आत्महत्या | युवती का शव झाझा स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर अांबेडकर नगर के पास से गुजरी मेन लाइन पर मिला। युवती का सिर कटा था और शव का आधा हिस्सा डाउन ट्रैक पर पोल संख्या 367/24 पर व गर्दन अप एवं डाउन ट्रैक के बीच शव से लगभग 25 मीटर दूर पोल संख्या 367/25 के बीच पड़ा था।
ग्रामीणों के जरिए आरपीएफ तक घटना की जानकारी पहुंची, जिसके बाद झाझा आरपीएफ जवान डीके श्रीवास्तव, निर्भय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और थाने को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया। बता दें कि ट्रैक किनारे मृतका का बैग था। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से रांची से झाझा तक का रेल टिकट मिला। पहचान पत्र के आधार पर मृतका की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरा पंचायत के मकरन गांव निवासी गणेश प्रसाद सिंह की बेटी रजनी कुमारी के रूप में हुई।

आरोपी ने किया सरेंडर
युवती के बैग में रांची स्थित महिला कोषांग एवं महिला थाने के नाम से लिखा एक आवेदन था। आवेदन में मृतका ने झाझा थाना के जामुखरैया गांव के राहुल कुमार पर आरोप लगाया था कि वह अलग-अलग नंबरों से फोन कर उससे पैसे मांगता है। आरोपी युवक राहुल ने पहले मृतका को पहचानने से इनकार कर दिया, लेकिन जब उसे पता चला कि युवती ने आत्महत्या कर ली है तो उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस को जब पता चला कि युवती का प्रेमी ही फोन पर पैसे मांगता था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। तब से पुलिस आरोपी युवक से लगातार सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिसिया पूछताछ में आरोपी राहुल कुमार द्वारा इस घटना के सारे राज खुल चुके हैं और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रांची में किराए के मकान में साथ रहते थे दोनों
युवती की डायरी में एक और नंबर मिला जिस पर संपर्क करने पर वह नंबर उक्त मकान मालिका का निकला जिसके यहां राहुल और मृतका रजनी किराए के मकान में रहते थे। मकान मालिक ने बताया कि दोनों का रवैया ठीक नहीं रहने के कारण उसने छह माह पहले ही दोनों को मकान से निकाल दिया था। तब से उन दोनों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस ने युवती के पिता जो वर्तमान में कोलकाता में रह रहे हैं, उनसे जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जिस दिन से वह उस लड़के के साथ घर से भागी थी, तब से उससे उनका कोई संबंध नहीं है।
स घटना में ब्लैकमेल करने वाले युवक की पहचान हुई और उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण भी कर दिया है। घटना की जांच की जिम्मेवारी झाझा डीएसपी भास्कर रंजन को दी गई है और उन्हेें निर्देश दिया गया है कि जल्द मामले की जांच कर कार्रवाई करें।-जगुन्नाथ रेड्डी, एसपी, जमुई