पटना : बिहार का मौसम बदल गया है। आकाश में बादल छाए हुए हैं। पटना में भी बूंदाबांदी शुरू है। बीती रात से शुरू हुई बूंदाबांदी मंगलवार की सुबह भी हो रही है। अचानक से कनकनी बढ़ गयी है। सुबह सुबह बच्चों को स्कूल जाने में थोड़ी परेशानी भी हो रही है।
दरअसल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान का असर है यह। जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान फेथई के कारण पटना समेत पूरे बिहार में ठंड बढ़ गयी है। पटना के अलावा गया, जमुई, मुजफ्फरपुर, बांका, पूर्णिया समेत अनय जिलों से भी बूंदाबांदी की खबर आ रही है।
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को कुछ इसी तरह मौसम का मिजाज रहेगा। कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार से मौसम साफ होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जतायी है।

उधर मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के मुताबिक यह मौसम गेहूं की बोआई के लिए लाभदायक है। खेतों को नमी मिली है। इस समय होनेवाली हल्की बारिश हर फसल के लिए अच्छा होगा। इससे किसानों को खेती में काफी फायदा होगा।