मुजफ्फरपुर। पंजाब नैशनल बैंक के ग्राहकों के खाते से करोड़ों के फ्रा’ड के मामले में पुलिस ईडी को रिपोर्ट सौंपने के लिए कवायद तेज कर दी है। केस के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने वरीय अधिकारियों से दिशा-निर्देश लिया।

इसके बाद इससे संबंधित के’स के दस्तावेज व के’स डायरी का छायाप्रति कराया, ताकि समय से ईडी को रिपोर्ट सौंपी जाए। साथ ही ईडी की ओर से जिन 15 लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
उसके लिए उसके रि’कार्ड को भी खं’गाला गया। पुलिस का कहना है कि सभी रि’पोर्ट को संग्रहित किया जा रहा है, ताकि जल्द ही रि’पोर्ट सौंप दिया जाए।
पिछले साल यह मामला सामने आया था पुलिस का कहना है कि मनीलांड्रिग की बिंदु पर ईडी जांच करेगी। मालूम हो कि ईडी के सहायक निदेशक पूनम बाला ने नगर थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी तलब की है।
इसमें संतोष आनंद, प्रभात रंजन, मोहम्मद जफर इकबाल, मंजय कुमार सिंह, मुकेश शर्मा, कुंदन कुमार, आरके ठाकुर, नीतेश कुमार सिंह, राजेश कुमार ङ्सह, वजफ, समीर दा उर्फ समीर दास, मो.शाहिद, मो. शाहिल, मो. शादिक और दिलीप मंडल का पैन नंबर, पूरा पता, आधार नंबर, वोटर आईडी, पासपोर्ट समेत अन्य तमाम दस्तावेज की जानकारी भी मांगी है। इसके लिए पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि पिछले साल यह मामला सामने आया था। जब बीएसएनल के सेवानिवृत्त कर्मी रामदेव राम के बैंक खाते से 22 लाख 40 हजार की अ’वैध तरीके से निकासी कर ली गई थी।
इनका खाता पीएनबी जवाहरलाल रोड में है। मामला दर्ज कराने के बाद जांच में यह सामने आया कि बैंक कर्मी नीतेश कुमार सिंह के द्वारा ग्राहक का डिटेल्स लेकर गि’रोह के सरगना तक पहुंचाया जाता था।
जांच के बाद विशेष टीम के द्वारा बैंककर्मी नीतेश समेत छह आ’रोपितों को गि’रफ्तार कर पूरे मामले का प’र्दाफाश किया गया था।

