मुजफ्फरपुर। नगर निगम बोर्ड की बैठक पांच मार्च को होगी। इसमें शहर के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक की तिथि के साथ मेयर व नगर आयुक्त की ओर से प्रस्ताव की सूची जारी कर दी गई है।

मेयर की ओर से लाए गए प्रस्ताव के अनुसार, शहर की पांच सड़कों के नाम बदलने पर फैसला लिया जाएगा। निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के बेतरतीब ढंग से चल रहे कार्य व प्रदूषण नियंत्रण सहित मेयर की ओर से लाए गए 13 प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
वैसे व्यावसायिक होल्डिंग या व्यावसायिक प्रतिष्ठान जो नगर निगम या खुद का नलकूप बैठाकर पानी का इस्तेमाल करते हैं, उनसे वाटर यूजर चार्ज वसूल करने पर अहम फैसला हो सकता है।
नगर आयुक्त की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया है। साथ ही नगर निगम की ओर लगाए जाने वाले होल्डिंग टैक्स के वार्षिक किराये मूल्य में संशोधन हो सकता है।
दूसरी ओर इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट पर 5.14 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति मिलेगी। इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में 50-50 बेड का दो यूनिट रैन बसेरा के निर्माण को भी हरी झंडी मिल सकती है। नगर आयुक्त की ओर से कुल 21 प्रस्तावों को लाया गया है।
मेयर के महत्वपूर्ण प्रस्ताव
जूरन छपरा से सरैयागंज टावर चौक तक जाने वाली कंपनीबाग सड़क का नाम बदलकर खुदीराम बोस मार्ग, जूरन छपरा से माड़ीपुर भगवानपुर चौक तक का नाम बदलकर प्रफुल्ल चाकी मार्ग,
चांदनी चौक धर्मकांटा से एमबीबीएल कॉलेज जाने वाले मार्ग का नाम बदल कर भामासाह मार्ग, अघोरिया बाजार चौक से छाता चौक का नाम बदल कर अटल पथ व क्लब रोड पानी टंकी चौक भाया मिठनपुरा चौक का नाम बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल पथ रखने पर विचार।

