बेला छपरा इलाके में बैंक के कलेक्शन एजेंट के इकलौते पुत्र अविनाश मिश्रा उर्फ विक्कू ने पं’खा से फं’दा लगा खु’दकुशी कर ली। वह एक निजी कंपनी में का’र्यरत था। पुलिस ने शव का पो’स्टमार्टम कराया।

इसके बाद स्वजनों के बयान पर नगर थाने की पुलिस ने यूडी केस द’र्ज करने के लिए बेला थाने की पुलिस को फ’र्दबयान की कापी भेज दिया है।

बताया गया कि यु’वक काफी दिनों से तनाव में चल रहा था। घटना के बाद से स्वजनों में को’हराम मचा है।

बता दें कि युवक के पिता भूषण मिश्रा जवाहरलाल रोड स्थित बैंक से जुड़े हुए है। वह कलेक्शन एजेंट का काम करते है। पुलिस को उन्होंने बताया कि उनके पुत्र की पिछले साल शादी हुई थी।

28 फरवरी की रात बाजार से काम कर घर लौटे। घर पर देखे कि उनके बेटे का कमरा बंद था। आवाज देने के बाद भी कमरा नहीं खुला। फिर दरवाजा तोड़ा गया तो यु’वक पंखे से धोती का फं’दा गला में डाल कर लटका हुआ था।

आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था।

