भागलपुर : कलेजे के टु’कड़े को, माता पिता ने टु’कड़ों में का’टा

कहलगांव : एक विधुर से शादी करने के बदले आगे की पढ़ाई करना चाहती थी बेटी। मां-बाप को बेटी की यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने बेटी की ह’त्या कर उसके श’व को टूकड़ों में काट दिया।

बेटे पर भूत-प्रेत का साया! MP में पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर मासूम के किए 7  टुकड़े, फिर दफना दिया - father killed his 5 year old son and cut body in

कहलगांव थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में तालाब से बोरे में बंद टुकड़ों में मिली यु’वती के श’व की पहचान के साथ इस दिल दहला देनेवाले कां’ड का पुलिस ने खु’लासा भी कर दिया है।

bhagalpur

24 वर्षीया युवती सुमन कुमारी कहलगांव थाना क्षेत्र के अकबरपुर की ही रहने वाली थी। युवती की ह’त्या उसके शिक्षक पिता दीपनारायण रजक व मां टीना देवी ने ही कर दी थी। उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने माता-पिता के कहने पर एक विधुर से शादी करने से इ’न्कार कर दिया था। क्योंकि वह पढ़ना चाहती थी और शिक्षिका बन कर समाज में बच्चों को पढ़ाना चाहती थी।

पुलिस ने उसके मां-पिता, छोटे भाई उत्तम कुमार और वनसप्ति गांव के फैयाज को गि’रफ्तार कर लिया है। घर के पास से ही ह’त्या में प्रयुक्त तलवार, गंड़ासा और आरी बरामद हुए हैं। चारों ने अ’पराध कबूल कर लिया है।

सुमन पढ़ने में तेज थी। उसकी तमन्ना शिक्षक बनने की थी। स्नातक कर वह डीएलएड करना चाहती थी। घर पर वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। उसके पिता कामत टोला प्राइमरी स्कूल के शिक्षक दीपनारायण रजक व मां टीना देवी ने उसकी शादी एक विधुर से तय कर दी।

सुमन को उनका फै’सला मंजूर नहीं था। मां-बाप अपनी जिद पर अड़े थे, तो सुमन भी उनका फैसला मानने को तैयार नहीं थी। मां-बाप ने गुस्से में आकर उसकी ह’त्या कर दी। इसके बाद दोनों ने ऐसा कदम उठाया कि ममता के साथ मानवता भी श’र्मसार हो गयी। उन्होंने लाश को ठिकाने लगाने के लिए वनसप्ति गांव के प’रिचित फैयाज नाम के यु’वक को अपने घर बुलाया। उसे 50 हजार रुपये देकर श’व के कई टुकड़े कराये। श’व को का’टने के लिए फैयाज ने त’लवार, गं’ड़ासा और आरी का इस्तेमाल किया।

इसके बाद यु’वती के भाई उत्तम के सहयोग से ला’श के टुकड़े कर बोरे में बं’द किया और साइकिल पर लाद कर सड़क किनारे पो’खर में फें’क दिया। श’व नहीं मिले इसके लिए कटे सिर को प’त्थर में बांधकर उसी पो’खर में दूसरी ओर फेंक दिया। एसडीपीओ के निर्देश पर कहलगांव के थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, एएसआइ ज्योत्सना कुमारी, कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार व सतीश कुमार की टीम ने अनुसंधान कर इस घटना का खु’लासा किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading